तारीख: औरंगज़ेब, निज़ाम, तैमूर लंग - कहानी गाज़ियाबाद की
पश्चिम UP का एक शहर. फैक्ट्रियां, इमारतें, कंक्रीट का जंगल. कंक्रीट के इस फर्श के नीचे हालांकि मिट्टी है. और वक्त के साथ इस मिट्टी का सफ़र सदियों पुराना है. इस सफ़र से होकर गुजरता है, एक किला, जिसके ठीक बगल में एक सल्तनत तबाह कर दी गई थी. ऐसा क़त्ल-ए-आम मचा था कि नरमुंडों की मीनार खड़ी हो गई थी.
कमल
4 मार्च 2024 (Published: 09:00 AM IST)