"मशीन गन से गोलियां रुकी तब तक लाशों का ढेर लग चुका था. सेना लौट गई. लोग गिरेपड़े थे. अधिकतर मर चुके थे. जो जिन्दा थे, वो मरे होने का बहाना कर रहे थे. इसउम्मीद में की शायद जान बच जाए. लेकिन सेना कुछ देर बाद फिर लौटी. कौन मरा, कौनजिन्दा, ये पहचानने में जहमत लगती, इसलिए तमाम गिरे शरीरों पर केरोसीन डाला गया औरआग लगा दी गई."अभी जो आपने पढ़ा वो बयान-ए-हाल था. एक ऐसे नरसंहार का जिसे एक देश की सेना ने अपनेही नागरिकों पर अंजाम दिया. जानने के लिए देखें वीडियो.