हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ीइंटरनेशनल कहानियां. आज 15 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक अदालती फ़ैसले से.जिसके तहत एक हैवान को मौत की सज़ा सुनाई गई थी. उसका गुनाह था, 60 लाख बेगुनाहयहूदियों की हत्या. वो हिटलर का बेहद खास कारिंदा था. हिटलर की हार के बाद वोगिरफ्तार हुआ. लेकिन जल्दी ही जेल से भाग निकला. अगले दस सालों तक मोसाद ने उसकापीछा किया. फिर उसे किडनैप कर इजरायल लाया गया. और, तब जाकर न्याय हुआ. विस्तार सेजानने के लिए देखिए वीडियो.