हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज की तारीख़ जुड़ी है एक ताजपोशी से. तीन साल के बच्चे की ताजपोशी. जो आठ साल का हुआ, तो उसकी मां को ज़हर देकर मार डाला गया. वो बच्चा देश का राजा था, लेकिन उसे भरपेट खाना तक नहीं मिलता था. जब वो सोचने-समझने लायक हुआ, तब उसने ऐसा तांडव मचाया कि उसके नाम में हमेशा के लिए ‘टेरिबल’ (खौफ़नाक) शब्द जुड़ गया. देखिए वीडियो.