30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी.मुक़दमा चला और उसे फांसी दे दी गई. लेकिन एक रहस्य गोडसे की मौत के बाद भी बरक़राररहा. क्या गांधी की हत्या में सिर्फ गोडसे की प्लानिंग थी या इसमें किसी बड़े संगठनका हाथ था?