गांधी कभी खुद अमेरिका नहीं गए. लेकिन अमेरिका ने खुद अपना गांधी ढूंढ लिया था. औरआज वो गांधी की धरती पर खड़े होकर उन्हें नमन कर रहा था. इस शख्स का नाम था मार्टिनलूथर किंग जूनियर, जिन्हें उनके अनुयायाई प्यार से डॉक्टर किंग कहकर बुलाते हैं. आजही के रोज़ यानी 10 फरवरी 1959 को मार्टिन लूथर किंग भारत की यात्रा पर आए थे.