आज के दुनियादारी शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि बोंडी बीच पर हमला किसनेकिया? और हमलावरों के बारे में क्या पता चला? साथ ही जानेंगे कि ऑस्ट्रेलिया केबंदूक कानूनों पर सवाल क्यों उठ रहे? इसके अलावा हांगकांग के जिमी लाई को मुजरिमक्यों ठहराया गया? और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर हमला, क्या बोले ट्रंप? ज्यादाजानने के लिए पूरा वीडियो देखें.