लल्लनटॉप अड्डा के इस एपिसोड में प्रतिभाशाली और बहुमुखी पंजाबी गायिका औरअभिनेत्री Sunanda Sharma अपने वायरल गाने 'मम्मी नू पसंद' गाने के बारे में बात कररही हैं. Sunanda Sharma ने Big Boss में अभिनेता Salman Khan को शायरी देने केबारे में भी बात की. कार्यक्रम में Saurabh Dwivedi और Sonal Patria के साथ बातचीतके दौरान Sunanda Sharma ने दर्शकों के सवालों के खुलकर जवाब दिए. इस मज़ेदार औरस्पष्ट बातचीत के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.