हिन्दुस्तान-पाकिस्तान विवाद के क़िस्से हम आए दिन सुनते रहते हैं. दोनों देशों मेंबंटवारे का इतिहास बेहद हैवानियत भरा रहा है. लेकिन इन दर्द भरी चीखों के बीच, कुछमधुर सुर भी थे, जो सौहार्द की राग गा रहे थे. ऐसी ही एक कहानी है फ़्रांस की. जहांआज़ादी के ऐलान के बाद एक भारतीय ने अपनी पगड़ी उतार कर दे दी. ताकि पाकिस्तान काझंडा सिला जा सके. क्या थी ये कहानी? कैसे ऐसे हालात बनें? ये लोग फ्रांस में क्या कर रहे थे? देखिएपूरा वीडियो.