तारीख: कैसे हुई वकील की मौत? विज्ञान vs धर्म की लड़ाई में कौन जीता?
इस एपिसोड में कहानी जानेंगे धर्म और विज्ञान की लड़ाई से जुड़े एक फेमस केस की.
Advertisement
कहानी शुरू होती है आज की तारीख यानी 10 जुलाई से. अमेरिकी का टेनेसी राज्य. टेनेसी क्रिमिनल कोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई. मामला था एक हाई स्कूल टीचर जॉन स्कोप्स का. जिन पर इल्जाम था कि उन्होंने स्कूल में एवोलुशन पढ़ाया है. एवोलुशन यानी चार्ल्स डार्विन का वो सिद्धांत जिसके अनुसार जीवन क्रमिक विकास से आगे बढ़ता है. चलताऊ भाषा में इसे ऐसे कह देते हैं कि इंसान के पूर्वज बंदर थे. अब ये बात कुछ धार्मिक संगठनों को मंजूर नहीं थी… पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.