इस बार ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ (GITN) में हमारे मेहमान हैं मशहूर पंजाबी सिंगर औरएक्टर सतिंदर सरताज (Satinder Sartaaj). न्यूजरूम में सरताज ने सुनाए अपने बचपन औरकॉलेज के दिनों के किस्से. 'उडारियां' और 'सजन राज़ी' जैसे गाने उन्होंने कहां बनाए,इसका भी भेद खोला. उस शख्स के बारे में भी बताया, जिससे वो घंटों बातें करते हैं.सतिंदर सरताज के बारे में जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड.