आज बजट सत्र के दूसरे सेशन का आखिरी दिन था. बारी-बारी से आपको दोनों सदनों का हालबताते हैं. वैसे हाल क्या ही कहें क्योंकि माननीय सांसदों ने पूरे सत्र में संसद कोहंगामे और नारेबाजी के चलते बेहाल कर रखा था. आखिरी दिन लोकसभा में अध्यक्ष ओमबिरला ने हंगामे के बीच बजट सत्र में हुए कामकाज का ब्यौरा दिया. सामनेप्रधानमंत्री मोदी भी बैठे थे. बाकि काम कितना हुआ ये तो हम सबको पता ही है, लेकिनजो हुआ जितना हुआ उसे ही जान लीजिए. देखिए वीडियो.