रामनवमी की छुट्टी के बाद एक बार फिर संसद लगी. दिन बदला तारीख बदली, लेकिन कुछनहीं बदला तो संसद की कार्यवाही का तरीका. आज भी वही हुआ जो इस पूरे सत्र में होरहा है. मतलब सदन की कार्यवाही स्थगित. लेकिन संसद के बाहर राहुल गांधी को लेकर खूबबयानबाजी हुई.