समांथा प्रभु ने वायरल इनफेक्शन पर ऐसी सलाह दी कि डॉक्टर जेल में डालने की बात करने लगे
समांथा के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक़, ये प्रक्रिया 'चमत्कार' है. इससे उनका सांस से जुड़ा इनफ़ेक्शन ख़त्म हो गया. लेकिन विवाद तब हुआ जब उन्होंने दुनिया को सलाह दे दी कि आम वायरल इनफ़ेक्शन के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.