तारीख: ईरान के रूमी कौन हैं? इम्तियाज अली की फिल्मों से लेकर अमेरिका में किताब की दुकानों पर छाए रहते हैं
800 साल पहले फारस में जन्मा एक कवि, जिसकी किताबें आज भी अमेरिका में बेस्टसेलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कभी कवि था ही नहीं? उसके जीवन में एक ऐसा सवाल आया, जिसने सब कुछ बदल दिया. धर्मशास्त्री से सूफी, शिक्षक से संत और आदमी से प्रेम का पैगाम लिखने वाला शायर. आखिर वो सवाल क्या था? और वो कौन था, जिसने रूमी को रूमी बना दिया?
राजविक्रम
27 फ़रवरी 2025 (Published: 10:30 IST)