रूम टेम्प्रेचर तो अजल से है, जबसे कायनात रही. मतलब रूम के होने से भी पहले से.रही बात गर्म चीज़ों की तो मेरा ख़्याल है आग का आविष्कार भी ज़ुबान ने ही कियाहोगा. दिक्कत थी ठंड पैदा करने की. साइंसदानों के पास ज़ुबान लेकर जाओ तो एंट्रॉपीसे लेकर सेकंड लॉ ऑफ़ थर्मोडायनामिक्स जैसी कितनी ही अजीब-ओ-ग़रीब चीज़ों से साबितकरते कि इम्पॉसिबल नहीं भी तो छोटी बहर की ग़ज़ल को बरतने के से भी कहीं ज़्यादामुश्किल है, ठंड पैदा करना. लेकिन अगर एक पाले में एंट्रॉपी है तो दूसरे पाले मेंइंसान की जिजीविषा, क्रिस्टोफ़र नोलन की टेनेंट के माफ़िक़. तो इस वीडियो में बातइसी जिजीविषा की, जिसकी तामीर का नाम- रेफ़्रीजरेटर या मादरी ज़ुबान में कहें तोफ्रिज. कैसे काम करता है फ्रिज, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.