सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गाजा में चल रही इजरायल-हमास की जंग में एकसफलता प्राप्त हुई है. खबरें हैं कि इजरायल और हमास युद्ध विराम समझौते पर सहमत होगए हैं. गाजा में चल रहे युद्ध में एक संभावित निर्णायक मोड़ हो सकता है. क्या हैपूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.