INS इंफाल में भारत की पहली युद्धपोत. इसका नाम नॉर्थ ईस्ट इंडिया के शहर पर रखा गया है. इस पर मिसाइल तैनात हैं. जो विशाखापट्नम क्लास की है. ये उन चार युद्धपोतों में से एक है जो अभी प्रोजेक्ट 15B के तहत बनाए जा रहे हैं. रखवाले के आज के एपिसोड में आज बात इसी युद्धपोत पर. साथी है जानेंगे इस युद्धपोत की खासियत और प्रोजेक्ट 15, 15A, 15B के तहत क्या काम हो रहा है. देखें वीडियो.