राजस्थान के ब्यावर जिले में कई स्कूली छात्राओं ने बलात्कार, यौन शोषण और ब्लैकमेलकी घटनाओं की शिकायत की है. मुस्लिम लड़कों पर आरोप है कि वे उन पर रमजान के दौरानरोज़ा रखने, बुर्का पहनने और कलमा पढ़ने का दबाव बनाते हैं. इस मामले को लेकरराजस्थान के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने एक दर्जन आरोपियोंको हिरासत में लिया है. लल्लनटॉप के विपिन ने इस मामल की एक पीड़िता के परिवार सेबात की. पीड़िता के पिता ने कैमरे पर बताया कि कैसे उन्हें इस घटना के बारे मेंकैसे पता चला? साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक आरोपी को पकड़ा तो उन्हेंक्या पता चला. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.