आज के संसद के आज शो के इस एपिसोड में हम बताएंगे कि लोकसभा में चुनाव सुधार औरराज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा में क्या हुआ? इसके अलावा शाह के सामने कांग्रेसने किसका पोस्टर दिखाया? और राहुल गांधी ने EC, RSS और गोडसे पर संसद में क्या कहा?यह भी जानेंगे कि राज्यसभा में खरगे और अमित शाह के बीच क्यों बहस हुई? और जानेंगेकि अखिलेश ने सत्ता पक्ष के किस सांसद को 'अनपढ़' कह दिया? ज्यादा जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.