‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ (GITN) में इस बार हमारे मेहमान हैं पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ीऔर कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand). उन्होंने बतौर प्लेयर और बतौर कोच अपनीजर्नी पर बात की. साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) कोचैंपियन बनाने की पूरी कहानी बताई. अपने सख्त कोचिंग स्टाइल, साइना से अलग होने केसमय क्या हुआ था, ये भी बताया. खुद पर लगे हैरसमेंट के आरोपों का जवाब दिया. देखिएपूरा इंटरव्यू.