बिहार चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी तेजी से संभावित तीसरेमोर्चे के रूप में उभरी. राज्य की राजनीति में दशकों से NDA और महागठबंधन का दबदबारहा है, लेकिन प्रशांत किशोर के आने से इस दौड़ में एक नया मोड़ आ गया है. क्यापूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चुनावी सफलता भी हासिल कर पाएंगे? प्रशांत कोलेकर यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का कौन सा मुहावरा फिर चर्चा में आ रहा है?जानने के लिए राजधानी का ये एपिसोड देखें.