‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ (GITN) में इस बार हमारे मेहमान हैं इंडियन हॉकी लीजेंडगोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh). शॉटपुट फेंकने वाला लड़का कैसे बना इंडियन टीमकी दीवार? पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें किसने गाली दी? इंजरी हुई,कप्तानी गई, संन्यास लेने का सोच लिया, फिर कैसे हुई वापसी, और भारत को दिलाए दोओलंपिक मेडल. देखिए पूरा इंटरव्यू.