जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma) से जुड़े कैश विवाद को लेकर कई सवालउठ रहे हैं. कोई उन्हें बचा रहा है या फंसा रहा है? इस मामले में FIR होगी या नहीं?क्या न्यायपालिका में जवाबदेही बढ़ाने का वक्त आ गया है? क्या वाकई राणा सांगा नेबाबर को भारत में आक्रमण करने के लिए न्योता दिया था? ये सब जानने के लिए देखिए इसहफ्ते का नेतानगरी.