राजेश पायलट. कांग्रेस के बड़े नेता. पायलट के कांग्रेस में आने से लेकर उनके मौततक की कहानी है इस वीडियो में. इंदिरा गांधी और संजय गांधी के चहेते राजेश पायलट कोसंजय गांधी के विमान हादसे वाले दिन उनके साथ होना था. राजेश की किस्मत कहिए यासंजय गांधी की बदकिस्मती, राजेश लेट हो गए. ये वीडियो ‘राजेश पायलट – ए बायोग्राफी’पर आधारित है. इस किताब को लिखा है रमा पायलट ने. रमा पायलट राजेश पायलट की पत्नीहैं.