पॉलिटिकल किस्सों का आज का एपिसोड आधारित है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखियायानी सरसंघचालक के चुनाव पर. संघ, जो विपक्षियों की नजर में उग्र राष्ट्रवाद कोबढ़ावा देता फासीवादी संगठन है तो समर्थकों की नजर में राष्ट्र निर्माण में लगास्वयंसेवी संगठन. पॉलिटिकल किस्सों के इस एपिसोड में देखिए डॉ हेडगेवार की मृत्युके बाद किस तरह सरसंघचालक चुने गए गोलवलकर?