पीएम के घर की सुरंग कहां खुलती है?पीएम के घर में एक सुरंग है. ये कहां जाती है?पीएम का घर कैसा है? वहां क्या क्या है?आखिरी में सुरंग का दूसरा दरवाजा भी खुलेगा.नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जो अकेले रहते हैं. परिवार का कोई व्यक्ति साथनहीं. नरसिम्हा राव, अटल बिहारी, मोरार जी, सबके बेटे, दामाद या फिर और रिश्तेदारसाथ रहते थे. ये सब कहां रहते थे, 7 रेसकोर्स रोड पर. लेकिन अब इसे लोककल्याण मार्गकहते हैं. कुल 12 एकड़ में फैले इस परिसर में एक नहीं, कुल छह बंगले हैं.narendra modi residence 7 lok kalyan marg previously known as 7 race course roaddetails. number of bunglows in pm modi's residence. stories of rajiv gandhi, vpsingh etc in pm residence. manmohan singh had commisioned a tunnel in pmresidence. reason behind it, watch the video and know all about pm narendramodi's house.