एक महंगे विला के बैडरूम में बैठा शख्स कंप्युटर की स्क्रीन को निहार रहा है.उंगलियां कीबोर्ड को पीट रही हैं. तभी दरवाजे पर आवाज होती है. कोई गाड़ी आकर उसकेगेट से भिड़ गई है. आदमी बाहर आता है. बाहर एक टोयोटा कैमरी खड़ी है. ड्राइविंग सीटपर कोई लड़की बैठी है, जो मदद के लिए पुकार रही है. भलमनसाहत में वो लड़की के पासजाता है. उसके हाथ कार के दरवाजे के हैंडल को छूते हैं. लेकिन तभी एक और हाथ उसकेहाथ के ऊपर आ जाता है. वो देखता है, वर्दीधारी चार पांच लोग उसे पकड़ने आ रहे हैं.वो हाथ छुड़ाकर भागता है. लेकिन बाहर की बजाय अंदर की ओर. अंदर क्या था? उसकाकम्प्यूटर. किसी तरह वो अपने कम्यूटर तक पहुंच जाता और उसे स्विच ऑफ कर देता तोपूरी कहानी वहीं ख़त्म हो गई होती, पुलिस की सालों की मेहनत एक मिनट में बर्बाद होगई होती. ऐसा क्या था उस कम्प्यूटर में? कौन था ये शख्स और पुलिस उसे क्यों पकड़नाचाहती थी, जानने के लिए देखिए वीडियो.