संसद में आज के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार परक्यों लगाए जासूसी के आरोप? साथ ही जानेंगे कि SIR, वंदे मातरम पर चर्चा के लिएतैयार सरकार, लेकिन किस शर्त के साथ? इसके अलावा इस बात पर चर्चा करेंगे कि सभापतिसीपी राधाकृष्णन की नेता प्रतिपक्ष खरगे से किस बात पर बहस हुई? और संसद परिसर मेंकुत्ते की एंट्री को लेकर मचे विवाद पर, राहुल ने क्या कहा? साथ ही यह जानेंगे किवित्त मंत्री ने विपक्ष पर "घड़ियाली आंसू" बहाने के आरोप क्यों लगाए?