आज के दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि संसद में चुनाव सुधारोंपर बहस में क्या हुआ? साथ ही जानेंगे कि राहुल गांधी ने कौन से 3 सवाल पूछ लिए?जिससे संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बवाल मच गया. इसके अलावा यह भी जानेंगे किक्या चुनाव आयोग देश की संसद और चुनी हुई सरकार की जगह लेना चाहता है? ज्यादा जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.