गेस्ट इन द न्यूजरूम (GITN) में इस बार हमारे मेहमान हैं कमाल के कलाकार पंकज कपूर(Pankaj Kapur). सरपंच सौरभ द्विवेदी से हुई ज़िंदादिल बातचीत में उन्होंने अपनीफिल्मों ‘एक डॉक्टर की मौत’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘ब्लू अंबरेला’ से लेकर ‘मक़बूल’ तकके किस्से साझा किए. टीवी पर ‘करमचंद’ से लेकर ‘ऑफिस-ऑफिस’ तक के मशहूर होने कीकहानियां सुनाईं. सिनेमा, थिएटर, NSD के दिनों की शरारतों और शाहिद कपूर की एक्टिंगपर भी खुलकर बात की. देखिए वीडियो.