2025 में पाकिस्तान का राजनीतिक परिदृश्य नाटकीय रूप से बदल रहा है. प्रधानमंत्रीशहबाज शरीफ संविधान में संशोधन करने जा रहे हैं. जिसके तहत 27वें संशोधन के जरिएसेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को कुछ कानूनी शक्तियां दी जाएंगी. पाकिस्तान मेंसंविधान संशोधन क्यों करना पड़ रहा है? इस तख्तापलट का क्या मकसद है? जानने के लिएदुनियादारी का यह एपिसोड देखें.