पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुप्रीम हेड बनने कीतैयारी में थी. लेकिन उनके चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बनाने के प्रोसेस में रुकावट आ गईहै. मुनीर को CDF बनाने का नोटिफिकेशन 29 नवंबर तक जारी होना था. लेकिन हो न सका.आसिम मुनीर के सेनाओं के हेड बनने में कैसे रुकावट आई? CDF बनाने का नोटिफिकेशन 29नवंबर तक जारी क्यों नहीं हुआ? शहबाज शरीफ लंदन क्यों चले गए? इमरान खान का क्याहुआ? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.