नोएडा में डूबने से 27 वर्षीय एक इंजीनियर की मौत के बाद प्रशासन पर लापरवाही केआरोप लग रहे हैं. इसी बीच, एनडीटीवी ने एक ट्रक चालक से बात की है जो लगभग दोसप्ताह पहले उसी स्थान पर हुए एक हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गया था. गुरविंदरसिंह के घटनाक्रम के विवरण से प्रशासन की तैयारियों की कमी और ऐसी आपात स्थितियोंमें खराब प्रतिक्रिया के आरोपों को बल मिलता है. लल्लनटॉप टीम को ग्राउंड पर क्यापता चला? जानने के लिए देखिए वीडियो.