नेतानगरी दी लल्लनटॉप की वीकली पॉलिटिक्ल शो है. इस बार नेता नगरी में चर्चा करेंगे, -नीतीश को फिर से बीजेपी के करीब लाने में किसकी रही भूमिका? -नीतीश के NDA के साथ आने से बिहार में RJD पर क्या असर पड़ेगा? -हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना सके? -क्या चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी बीजेपी कोई खेल कर सकती है? -यूपी में कौन हैं वो सांसद, जिनका लोकसभा टिकट कट सकता है? लिट्टी पार्टी और बड़ी बहू के अड़ने से बिगड़े खेल की कहानी, ये सब जानने के लिए देखे इस हफ्ते का नेतानगरी.