नेतानगरी: विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल, BJP में सिर फुटव्वल, अंदरखाने क्या माहौल है, पता चला
Haryana Elections में सत्ता विरोधी लहर के बीच BJP तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन पहली लिस्ट के बाद ही विरोध तेज़ हो गया है. वहीं, Congress में मुख्यमंत्री के लिए Bhupender Hooda के अलावा Kumari Selja और Randeep Surjewala भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. पार्टियों के अंदर और क्या गहमागहमी चल रही है, जानने के लिए देखिए नेतानगरी.