मोहनलाल सुखाड़िया. जिनकी शादी के बाद पूरे शहर में बवाल मच गया. जो 36 साल की उम्रमें विधायक और 38 साल की उम्र में विधायक दल का नेता बन गया. राजस्थान केमुख्यमंत्री बने तो 17 साल तक इसी पद पर बने रहे. चलिए मोहनलाल सुखाड़िया परपॉलिटिकल किस्से का दूसरा और आखिरी हिस्सा देखते हैं.