गेस्ट इन दी न्यूजरूम: मीता वशिष्ठ ने इरफान, शाहरुख, आमिर खान के राज बताए, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का सच खोला!
GITN में इस बार की मेहमान थीं एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ. मीता वशिष्ठ ने फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं - द्रोहकाल, दिल से, गुलाम और ताल. टेलीविजन शोज में भी उनके काम को खूब सराहना मिली.
Advertisement
गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार एक्टर मीता वशिष्ठ आईं. मीता वशिष्ठ ने फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं "द्रोहकाल", "दिल से", "गुलाम" और "ताल". इसके अलावा, टेलीविजन पर "स्वाभिमान", "हिप हिप हुर्रे" और "कहानी घर घर की" जैसे शोज़ में उनके काम को खूब सराहना मिली. मीता ने 1987 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से ग्रेजुएशन किया, इरफान भी इसी बैच के थे. मीता ने शाहरुख खान के साथ काम करने पर बात की. उन्होंने बताया कि आमिर खान के काम करने का तरीका असल में कैसा है. इरफान के साथ NSD के किस्से, उनके निधन से कुछ साल पहले का किस्सा और मौज-मस्ती पर मीता ने क्या बताया. जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड.