मशहूर पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के नए गाने Azul को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस गानेमें गुरू रंधावा एक लड़की की तुलना Azul नाम की शराब से कर रहे हैं. लेकिन बात यहींतक सीमित नहीं है कि गुरू रंधावा ने लड़की को शराब की तरह ऑब्जेक्टिफाई किया.उन्होंने इस गाने में स्कूल की एक लड़की को दिखाया है जिससे गाने के मोटिव औरस्कूली लड़कियों को लेकर लोगों की सोच पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यह ट्रेंड और सोचहानिकारक क्यों है? नाबालिगों के प्रति आकर्षण के बारे में मनोविज्ञान क्या कहताहै? भारतीय कानून (POCSO अधिनियम) ऐसे चित्रणों को कैसे देखता है? और पंजाबी पॉपअक्सर शराब-महिला प्रतीकवाद का महिमामंडन क्यों करते हैं? जानने के लिए देखेंम्याऊं का ये एपिसोड.