हाल ही में प्रिया नायर को हिंदुस्तान यूनिलीवर का CEO और MD चुना गया है. वो इसकंपनी के 92 साल के इतिहास में पहली महिला प्रमुख हैं. कमोबेश पूरे देश की यहीस्थिति है, जहां महिलाओं को मैनेजर के रूप में लोग स्वीकार नहीं कर पाते हैं. ऐसाक्यों है? इसे कैसे ठीक किया जा सकता है? आज Meow के इस एपिसोड में इसी पर बातकरेंगे.