उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में लगातार गर्माहट बनी हुई है. अब बहुजनसमाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी एक्टिव हो चुकी हैं. उन्होंने लखनऊ में एकविशाल रैली को भी संबोधित किया. रैली में मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफकर दी, जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रास नहीं आई. मायावती को रैली क्यों करनीपड़ी? अखिलेश यादव मायावती के बयान से नाखुश क्यों हुए? पूरा मामला जानने के लिएराजधानी का यह एपिसोड देखें.