हॉलीवुड वालों ने एक फिल्म बनाई. नाम - 2012. इसमें एक कैलेंडर की अंतिम तारीख काज़िक्र आया- 21 दिसंबर 2023. इसमें प्रलय होगा, ऐसा कहीं नहीं लिखा था. लेकिन फिरभी मान लिया गया. ये अंतिम तारीख़ है तो इसी दिन प्रलय होना होगा. इसमें कैलेंडर कासम्बन्ध है हजारों साल पुरानी एक सभ्यता से. जिसकी असली कहानी प्रलय से कहीं ज्यादारोचक है. हम बात कर रहे हैं माया सभ्यता की. आख़िर क्या थी माया सभ्यता? जानिए आजकी तारीख के एपिसोड में, देखिए वीडियो.