वीडियो की शुरुआत में मोहम्मद मुइज़्ज़ू को अक्टूबर 2023 में मालदीव का राष्ट्रपतिबताया गया है. मालदीव में 30 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति चुनाव की दूसरे राउंड कीवोटिंग हुई थी. अक्टूबर में आए रिजल्ट में मुइज़्ज़ू विजेता बने. औपचारिक तौर पर पदकी शपथ 17 नवंबर 2023 को ली थी. इस ग़लती के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. इस तरफ़ध्यान दिलाने के लिए आप सभी दर्शकों का शुक्रिया. अब बात वीडियो की इसमें है क्या? -मालदीव में भारतीय सेना के जवान क्यों तैनात हैं?-मोहम्मद मुइज़्ज़ू मालदीव से भारतीय सेना के जवानों को क्यों हटाना चाहते हैं?-इस फैसले से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की स्थिति पर क्या असर पड़ेगा?-इस फैसले से भारत और मालदीव के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा?