लल्लनटॉप के खास शो बैठकी में इस बार हमारे मेहमान हैं पंजाबी सिंगर और ‘बदनाम’गाने से घर-घर में छा जाने वाले सिंगर मनकीरत औलख. लल्लनटॉप के संपादक सौरभद्विवेदी के साथ बातचीत में मनकीरत ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या औरलॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर बात की. मनकीरत ने क्यों देश छोड़ दिया? इसका जवाब भीउन्होंने दिया. लॉरेन्स बिश्नोई से मुलाकात कब हुई थी?2014 की एक तस्वीर जिसमें लॉरेन्स के साथ दिखाई पड़े, उस तस्वीर की कहानी क्या है?विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या के वक्त कहां थे? साथ ही मनकीरत ने विक्की मिड्दुखेड़ाऔर बंबीहा गैंग से जुड़े विवादों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बतायाकि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में उनका नाम कैसे और क्यों घसीटा गया. पूरी बातचीतसुनने के लिए देखिए लल्लनटॉप बैठकी का ये एपिसोड.