गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस बार भारत की नंबर-1 टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा(Manika Batra) आईं. उन्होंने बचपन में टेबल टेनिस खेलने के लिए किए गए संघर्ष परबात की. मनिका ने बताया कि भारत के ओलंपिक में मेडल कम क्यों आते हैं. साथ ही टेबलटेनिस में भारत के चीन से पीछे होने पर भी खुलकर बात हुई (table tennisIndia-China). मनिका ने बताया कि उन्होंने कैसे अपने कोच के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, जबउन्हें कोच ने जानबूझकर एक मैच हारने के लिए कहा. सौरभ द्विवेदी के साथ मनिका बत्राका पूरा इंटरव्यू देखें.