ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लोगों के मन में कई सवाल हैं. LoC क्या है, और कैसेपाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर पर कब्जा कर लिया. लल्लनटॉप के संपादक सौरभद्विवेदी के साथ इस मास्टरक्लास में मेजर जनरल विशंबर दयाल ने बताया कि कैसे भारतने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया होगा. साथ ही LoC को लेकर तमाम मिथकों को दूर किया.क्या बातें हुईं मेजर जनरल विशंबर दयाल से, जानने के लिए देखें मास्टरक्लास का येवीडियो.