आज की कहानी सत्ता के उठा पटक से जुड़ी है. कहानी में एक बच्चा है. नाम है- सुबुकतिगिन. इसके बचपन को छीन लिया जाता है. बड़े होने पर उसकी किस्मत बदलती है. उसकीशादी होती है एक राजकुमारी से. और वह नींव रखता है एक नई सल्तनत की. और फिर एंट्रीहोती है इस कहानी के मुख्य किरदार की. नाम महमूद गजनवी. कुछ लोग इसे महमूद गजनी(Mahmud Ghazni) भी बुलाते हैं. वही महमूद गजनवी जिसने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथमंदिर को लूटा था. और जिसके ऊपर पाकिस्तान ने अपनी एक मिसाइल का भी नाम रखा है.महमूद गजनवी की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.