बिहार में चुनावी खींचतान मचा हुआ है. इधर महागठबंधन ने तेजस्वी यादव कोमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि, पहले कांग्रेस तेजस्वी के नाम सेसहमत नहीं थी. अशोक गहलोत के बिहार पहुंचने के बाद तेजस्वी और मुकेश सहनी का नाम उपमुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए चुना गया. कांग्रेस तेजस्वी के नाम से सहमत क्योंनहीं थी? अशोक गहलोत बिहार क्यों गए? जानने के लिए दी लल्लनटॉप का यह एपिसोड देखें.