इस बार जमघट में बात हुई असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं BJP नेता माधवीलता से. क्या माधवी लता ओवैसी को हरा पाएंगी, माधवी लता को टिकट कैसे मिला? चुनावआयोग द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किए जाने पर उनका रिएक्शन क्यारहा? क्या माधवी लता से तेलंगाना भाजपा के नेता असहज महसूस कर रहे हैं? हैदराबाद कानाम बदलने पर उन्होंने क्या बोला? भगत सिंह बनने की बात क्यों कर रही हैं माधवीलता? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.