तारीख़ : जब अवध के इतिहास में लड़े मां-बेटे
कहानी के मुख्य पात्र अवध के नवाब नहीं, बल्कि वहां की एक बेगम है. ये कहानी है बहु बेगम की. अवध की वो बेगम, जिसके अपने ही बेटे ने मां की सम्पति हथियाने के लिए अंग्रेज़ों से हाथ मिला लिया था. कौन थी बहु बेगम?
कमल
7 जून 2024 (Published: 09:38 IST)