साल 1764 ईस्वी में बक्सर के मैदान में ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों हारने के बादअवध की प्रतिष्ठा को काफी ठेस पहुंची. अंग्रेजों ने अवध को कंपनी राज्य में तो नहींमिलाया, लेकिन राज्य के ऊपर भारी युद्ध-हर्जाना लगाया. नवाब इस हर्जाने को भरने मेंअसमर्थ थे. ऐसे बुरे वक्त में नवाब की मदद को आगे आया एक हाथ. ये हाथ था बहु बेगमका. कहानी उन्हीं बहु बेगम की. क्या थी उनकी कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.